माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के खादा रामपुर और पूरबपट्टी गांव में लगी अम्बेडकर और बुद्ध की प्रतिमा को रात के अंधेरे में अराजक तत्वों ने गांव के माहौल को बिगाड़ने के लिए अम्बेडकर पार्क में लगी गौतम बुद्ध और भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को नीचे गिरा कर कई खंड में तोड़ दिया गया। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और गांव के लोग आक्रोशित होकर दोनों जगहों पर भारी संख्या में इकट्ठा हो गए और घटना का विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना जैसे ही अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को लगी तो वह भारी फोर्स के साथ दोनों जगहों पर फोर्स भेज दिये। सीओ बूढनपुर अजय प्रताप सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मांग थी कि घटना की जांच की जाए दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए और दोनों जगह पर लाइट सीसीटीवी कैमरा और लोहे की जाली लगाया जाए इसके बाद क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा तेरही से नई अम्बेडकर और बुद्ध की प्रतिमा मंगा कर लगवायी गयी। सुबह 6 बजे से चल रहा ग्रामीणों का आक्रोश 10 बजे तक समाप्त हो गया तब जाकर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
रिपोर्ट-श्यामसिंह