फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में समस्त विभागों के कार्यालयों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जागरूकता के लिए बैठकों का आयोजन कर संचारी रोग मुक्त करने का प्रयास चल रहा है पर किसी भी विभाग के अधिकारी स्वच्छता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वर्षाे से भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान चला रही है। जिसके तहत करोड़ो रूपये खर्च कर रही है फिर भी गांव या शहर स्वच्छ नहीं हो पा रहे हैं न अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन अभियान की सफलता पर कोई ध्यान ही दे रहे हैं। गांव स्वच्छ नही होगा तो संचारी रोग नियंत्रण अभियान कहां तक सफल होगा।
एसडीएम फूलपुर कार्यालय परिसर में जलजमाव है तो वहीं ग्रामीण न्यायालय के समक्ष कीचड़ युक्त पानी जमा है। तहसील मुख्यालय के सामने नाली बजबजा रही है तो उदपुर शबाना आजमी मार्ग पर बसे आवासीय परिसरों के अगल बगल जमजमाव है। नालियों की सफाईं नहीं होने से नालियां पटी पड़ी हैं। ऐसे में संचारी रोगों से कैसे ग्रामीणों को मुक्ति मिल सकेगी। गांव सभा उदपुर में शबाना आजमी रोड की दोनो पटरियों पर बना नाला गन्दगी से पट गया है और मच्छर मख्खी अन्य कीड़े दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं।
इस सम्बंध में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजयचन्द ने बताया कि गावांे में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। न्याय पंचायत स्तर के सफाईं कर्मियांे की एक टीम बनाकर सफाई अभियान चलाया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय