विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मंगीतपुर गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो सप्ताह से विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रही। विद्युत विभाग के लापरवाही से ट्रांसफार्मर का आएदिन फ्यूज उड़ा रहता है। ओवर लोड के चलते बुधवार देर शाम ट्रांसफार्मर ही जल गया। इतना ही नहीं विद्युत बनाने के नाम पर प्राइवेट लाइन मैन द्वारा मनमानी तरीके से पैसा वसूला जा रहा है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। लोकल फाल्ट के चलते विद्युत सुचारू से नहीं चल पा रही।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट लाइनमैन पैसा कमाने के चक्कर में लाइट की ठीक से मरम्मत नहीं करते हैं। एक तरफ लाइट ठीक करते हैं तो दूसरी तरफ तार काट देते हैं जिससे उपभोक्ता काफी परेशान रहते हैं। लाइट बनाने के नाम पर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय पावर स्टेशन पर की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही विभागीय कर्मचारियों पर कार्यवाही की भी मांग की।
ग्रामीणों और किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सभापति ने चेतावनी दी कि अगर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल नहीं होती तो हम ग्रामीण इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे। साथ ही विद्युत पावर स्टेशन का घेराव भी करेंगे।
जेई रमाकांत मौर्य ने बताया कि लोकल फाल्ट और ओवरलोड की समस्या के चलते विद्युत सुचारु से सप्लाई नहीं हो पा रही जिसके चलते ट्रांसफार्मर जल गया। शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा। इस मौके पर सोनू दुबे, धर्मेंद्र वर्मा, बैजू विश्वकर्मा, सोनू वर्मा, गोलू सिंह, शमशेर सिंह, मितिल वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *