बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोयलसा विकासखंड के बहेलियापार ग्रामसभा में भ्रष्टाचार चरम पर है। ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से लाखों का पेमेंट कर लिया जा रहा है और जमीन पर एक भी काम नजर नहीं आ रहा है।
मीडिया की टीम बहेलियापार ग्राम सभा में पड़ताल करने पहुंची तो ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो गया। वर्ष 2024-25 में स्ट्रीट लाइट व एलईडी लाइट लगवाने के नाम पर लाखों का भुगतान करा लिया गया। स्थानीय ग्रामीण खजांति वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 से लेकर आज तक गांव में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है और न ही कोई एलइडी लाइट लगी है। जो पहले की लगी थी वही मौके पर लगी हुई हैं। यही नहीं हैंडपंप मरम्मत के नाम पर भी लाखों का भुगतान कर लिया गया है लेकिन गांव के अधिकतर हैंडपंप खराब स्थिति में पड़े हुए हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि मेरे घर पर हैंड पंप लगा हुआ है। काफी दिन से वह खराब पड़ा हुआ है। लगभग एक वर्ष पूर्व मैंने मिस्त्री बुलाकर पांच सौ रुपये देकर नल की मरम्मत कराई थी लेकिन वह फिर से खराब हो गयी और अभी खराब स्थिति में है। वर्ष 2024-25 में एक भी हैंडपंप का रिबोर नहीं कराया गया लेकिन पेमेंट लाखों का करा लिया गया। ऐसे में अब ग्राम पंचायत पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लग रहे हैं।
इस संबंध में बातचीत करने के लिये ग्राम पंचायत सचिव को फोन लगाया गया तो उनका फोन नहीं उठा। एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म करने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत स्तर पर इतना बड़ा भ्रष्टाचार कहीं न कहीं सरकार के गाल पर एक तमाचा है।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह