पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव में बाथरूम में बुधवार को विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मृतका के पति संजय की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पवई थाना क्षेत्र के दावन पारा गांव निवासिनी 30 वर्षीय अमरावती उर्फ नीतू पत्नी संजय कुमार की बुधवार को घर के पीछे बाथरूम में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। महिला घर से करीब 100 मीटर दूर बाथरूम में गई थी। थोड़ी देर बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो महिला लहूलुहान जमीन पर पड़ी मिली। इसके बाद परिजन व गांव के कुछ लोग पहुंचे। परिजन उन्हें मित्तूपुर स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से सीएचसी नग जलालपुर रेफर किया गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र मौके पर पहुंच गए। महिला के पति संजय ने पड़ोसी विकास, बबलू, मीरा व संतोष के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
रिपोर्ट-नरसिंह