आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में संचालित 8 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा द्वारा किया गया था। जांच के दौरान औषधि प्रतिष्ठानों पर पायी गयी कमियों के आधार पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा 30 जून को मेसर्स राय मेडिकल हाल, लाटघाट को 10 दिन, मेसर्स भारत मेडिकल हाल, वार्ड नम्बर-2, होंडा एजेंसी के सामने, खानपुर फतेह, अतरौलिया को 15 दिन, मेसर्स साईं सम्राट मेडिकल हाल नियर इलाहाबाद बैंक तिराहा, रैदोपुर को 15 दिन, मेसर्स रूही मेडिकल स्टोर, नियर पंचदेव मंदिर सिविल लाइन चौराहा को 15 दिन, मेसर्स शारदा सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी, हर्रा की चुंगी को 15 दिन, मेसर्स शारदा सर्जिकल एंड मेडिसिन कम्पनी, हर्रा की चुंगी को 15, मेसर्स अरविन्द मेडिकल स्टोर, छितौनी अतरौलिया को 15 दिन, मेसर्स श्रीराम हेल्थ केयर फार्मेसी खसरा नम्बर-1681 नियर दुर्गा जी मंदिर, जिवली को 15 दिन के लिए क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए निलम्बित किया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल