अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइबर अपराध की दो घटनाओं में अतरौलिया पुलिस की सक्रियता और तकनीकी टीम की सूझबूझ से कुल 13,000 की धोखाधड़ी की राशि पीड़ितों को वापस मिल गई। यह कार्यवाही थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में की गई।
16 नवम्बर 2024 को ग्राम बिलारी निवासी घनश्याम पुत्र लालचन्द के खाते से 16,000 की साइबर ठगी की गई थी। पीड़ित की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत संख्या दर्ज की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए एलसीआरपी पोर्टल के माध्यम से 6,000 की राशि होल्ड कर ली गई। इसी दिन बिलारी की ही सरोजा पत्नी धर्मेन्द्र राजभर के साथ भी 17,000 की साइबर ठगी हुई, जिसकी शिकायत थाने पर दर्ज की गई। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 7,000 की राशि होल्ड कराई गई।
उक्त दोनों मामलों में साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार द्वारा त्वरित जांच कर न्यायालय से प्राप्त फंड रिलीज आदेश के आधार पर संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों से समन्वय कर दोनों पीड़ितों के खातों में क्रमशः 6,000 और 7,000 की धनराशि वापस कराई गई। पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्रीय जनता में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता और विश्वास में वृद्धि हुई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें और धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन या पुलिस से संपर्क करें।
रिपोर्ट-आशीष निषाद