होम्योपैथिक चिकित्सालय का हुआ उद्घाटन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के पकरडीहा गांव में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का उद्घाटन चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश कुमार ने फीता काट कर किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पकरडीहा में 1986 से जून 2018 तक राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय किराए के मकान में चलता था। जून 2018 में शासन के निर्देश पर इस अस्पताल को सामुदायिक भवन अतरैठ बाजार में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा जमीन आवंटित कराकर शासन से लगभग 56 लाख रुपए इस अस्पताल के निर्माण के लिए प्राप्त हुआ जिससे यह भवन बनकर तैयार हुआ और आज इस अस्पताल का उद्घाटन ग्राम वासियों की मौजूदगी में किया गया। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी दवा की एक उच्चतम श्रेणी है इसमें विभिन्न बीमारियों की विभिन्न दवाएं हमेशा मौजूद रहेगी। होम्योपैथी की बीमारी का इलाज थोड़ा लंबा समय तक चलता है लेकिन फायदा भी स्थाई मिलता है। इस मौके पर बेचन प्रसाद फार्मासिस्ट, केसरी नंदन, यश उपाध्याय, अश्विनी कुमार सिंह ग्राम प्रधान, भागवत सिंह, दिग्विजय सिंह नानहु, लालचंद राजभर, संतराम यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *