लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र में मंगलवार को हुई हल्की बारिश ने बाजारों की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। बारिश के बाद देवगांव कस्बे की कई मुख्य सड़कों और गलियों में पानी जमा हो गया, जिससे कीचड़ फैल गया और लोगों का चलना दुश्वार हो गया। देवगांव बाजार में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी बारिश से ही सड़कों पर कीचड़ और गंदगी फैल गई। इससे राहगीरों, विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों और दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालियों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था को लेकर सिर्फ कागजी कार्रवाई की जाती है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने रहते हैं। दुकानदारों ने बताया कि कीचड़ के चलते ग्राहकों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम को देखते हुए जल्द से जल्द सड़कों के किनारे जमा मिट्टी और नालियों की सफाई कराई जाए, ताकि आम जनजीवन को राहत मिल सके।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद