सादगी पूर्वक मनायी गयी पूर्व सीएम की जयंती

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. रामरनेश यादव की 97वीं जयंती मंगलवार को सादगी के साथ उनके पैतृक आवास फूलपुर तहसील के आंधीपुर में मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर धूप, दीप और माल्यार्पण कर किया गया।
हिंडाल्को के पूर्व विश्लेषक एवं स्व.रामनरेश यादव के छोटे भाई डॉ. सुरेश यादव ने कहा कि स्व.रामनरेश यादव की प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला अंबारी में हुई। इमरजेंसी के दौरान वे मीसा और डीआईआर के अधीन जून 1975 से फरवरी 1977 तक आजमगढ़ जेल और केंद्रीय जेल नैनी, इलाहाबाद में बंद रहे। जनता पार्टी के झंडे के नीचे 1977 में आजमगढ़ लोकसभा से सांसद बने। इसके बाद 23 जून 1977 को यूपी के मुख्यमंत्री बनाये गये। 22 नवंबर 2016 को 89 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
इस अवसर पर सावित्री देबी, बाबूराम यादव, बंशदेव यादव, बांकेलाल यादव, बृजेश यादव, राजाराम, राम अजोर राजभर, आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ.सुरेश यादव एवं संचालन पूर्व प्रधानाचार्य हरिबंश यादव ने किया।
इसी क्रम में जनता इंटर कालेज अंबारी में भी जयंती मनायी गयी। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह, परशुराम यादव, प्रदीप यादव, अंगद सिंह यादव, मो.कासिफ, डॉ.उमेश रवि, रामसकल यादव, शेषनाथ यादव, अभिषेक, विजय बहादुर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *