लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकतंत्र सेनानी बालमुकुंद गुप्त (76 वर्ष) पुत्र स्व.तिलकधारी गुप्त का देहावसान उनके पैतृक आवास लालगंज पर सोमवार को हो गया। उनको अभिषेक गुप्त, प्रवीण गुप्त आदि दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं। वह बिल्कुल स्वस्थ थे। वे अपनी दिनचर्या के अनुसार सायं अपनी दुकान पर बैठे थे। अचानक हार्ट अटैक आने से उनका देहावसान हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
एसडीएम लालगंज भूपाल सिंह, नायब तहसीलदार, कानूनगो हरिद्वार सिंह, थाना कोतवाली देवगांव व चौकी लालगंज के पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर चीनी संघ लिमिटेड उत्तर प्रदेश के उपसभापति ऋषिकांत राय, भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह, दी बार एसोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह, आरएसएस के विभाग प्रमुख उमाशंकर मिश्र, छेदी लाल गुप्त, रंजन जायसवाल, शंकर सोनकर, डॉ.सत्यराम गुप्त, मण्डल अध्यक्ष अरुण सिंह, डा.ज्वाला प्रसाद गुप्त, शिवसागर बरनवाल, सहादुर सोनकर, प्रवीण सिंह, नन्दलाल गुप्त आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद