फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक प्रांगण में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार गोदाम पर सहायक बिकास अधिकारी कृषि चन्द्रकेश यादव की अध्यक्षता में प्राविधिक सहायक एटीएम किसान प्रधानो की एक बैठक हुई। बैठक में सरकार द्वारा निशुल्क मोटे अनाजों का वितरण कर किसानों को प्रोत्साहित करते हुए बुवाई कराने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में फार्मर रजिस्ट्री पीएम किसान का भौतिक सत्यापन रोग संचारी अभियान पीएम किसान केवाईसी सहित अन्य सभी योजनओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी प्रावधिक सहायकों को यह निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित कृषि सम्बन्धी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। योजनाओं की निगरानी उच्चाधिकारियांे द्वारा की जा रही है। राजकीय बीज भण्डार प्रभारी मोतीलाल ने बताया कि किसानों के लिए निशुल्क मोटे अनाज के बीज बुवाई के लिए ज्वार बाजरा रागी कोदो सावा के बीज उपलब्ध है। मूंग उर्द अरहर मक्का आदि पचास प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। जो किसान राजकीय बीज भण्डार से मक्का का बीज ले जाकर बुवाई करेगे, उनका अनुदान शौ प्रतिशत वापस होगा।
इस अवसर पर राम शबद कृषि रसायन एडीओ एजी, विजय यादव, मोहित यादव, अरविंद कुमार, सूरज कुमार, प्रदीप पासवान, अमित कुमार, बिनोद कुमार, किसान मो.अनवर, सन्तोष सिंह, अरविंद, बिकास सिंह चन्देल, राम चरन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय