रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ-वाराणसी राजमार्ग स्थित सहीदवारा बाजार मंे स्टेट हाईवे की सड़क बारिश होते ही तालाब में बदल गई। मार्ग पर गड्ढे हो जाने से दर्जन भर बाइक सवार गिर कर चोटिल हुए। पानी निकास न होने से सड़क पर ही जलभराव हो गया है। विभाग की अनदेखी से लोगों में रोष है।
क्षेत्र के सहीदवारा बाजार में लगभग आधा दर्जन मोटर्स एजेंसी है। लोगों का आवागमन भी अधिक होता है। हाल ही मंे सड़क निर्माण किया गया। सड़क की दोनो पटरियों के किनारे पानी निकास के लिए नाला भी बनाया जाना था परंतु कुछ ही दूर तक नाला बनाकर छोड़ दिया गया। हल्की बारिश मंे सड़क से गिट्टियां बिखरने लगी और गड्ढे हो गये। सोमवार की शाम बारिश होने के बाद सड़क पर जलभराव हो गया। पानी निकास न होने से पानी जमा हो गया। बाइक सवार और साइकिल सवार पानी भरे गड्ढे में गिर कर चोटिल हो गये। गिरने से कई लोगों की मोबाइल भी पानी में गिर गई। मुख्य मार्ग की दशा पर न तो कार्यदायी संस्था का ध्यान है और न ही लोकनिर्माण विभाग के कानो पर जू रेंग रहा है। क्षेत्र के पवन पांडेय, राजेश सिंह, राममिलन, लालबहादुर आदि ने जिला प्रशासन से व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा