आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, स्वः रोजगार बन्धु, एकल मेज व्यवस्था, औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं रोजगार सेक्टर की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इस योजना के अंतर्गत प्रेषित किए गए आवेदनों को निर्धारित समय में निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत ऋण आवेदन स्वीकृत किया जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटित भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक पात्र आवेदनों को स्वीकृत करते हुए ऋण वितरित कराना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत पात्र व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिलायें। आवेदकों से फोन कर सत्यापन करायें कि कितने लोगों को उपकरण एवं लोन प्राप्त हो चुका है।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कोई भी आवेदन बेयाण्ड टाइम में नहीं होना चाहिए, निर्धारित समय मे आवेदन को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-सुबास लाल