फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चकिया पवई में मुख्यमंत्री आगमन को देखते हुए विद्युत विभाग के आला अधिकारियों सहित स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी एलर्ट मोड पर हैं। इसके लिए मुख्य अभियंता उपकेंद्र फूलपुर पहुंचे। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की।
समीक्षा करने मुख्य अभियंता मंडल इंजीनियर रामबाबू, अधीक्षण अभियंता घनश्याम के साथ अधिशासी अभियंता कार्यालय फूलपुर पहुंचे। जहां से अधिशाषी अभियंता केके वर्मा फूलपुर, पवई और माहुल के उपखण्ड अधिकारी अभियंताओं के साथ विद्युत उपकेंद्र पवई पहुंचे। पवई उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर सहित मशीनों का निरीक्षण किया। साथ ही अभियंताओं के साथ में सभा स्थल तथा पवई क्षेत्र के विभिन्न फीडरों की पेट्रोलिंग कराई। उन्होंने सभा स्थल पहंुच कर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही समस्त अभियंताओं को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तक सभी लोग क्षेत्र में बने रहेंगे। अधिशासी अभियंता फूलपुर निरीक्षण करते रहेंगे। कहीं किसी प्रकार की त्रुटि दिखे तो तत्काल उसे सही कराई जाय। किसी प्रकार का व्यवधान उतपन्न न हो, अन्यथा जिम्मेदार पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह, पवई अवधेश यादव, अवर अभियंता मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय