रघुभूमि से तपोभूमि के यात्रियों का जनपद में हुआ स्वागत

शेयर करे


आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से रघुभूमि से तपोभूमि की लोकदायित्व के तत्वावधान में तीन दिवसीय यात्रा पवन कुमार के नेतृत्व अयोध्या से चल कर आजमगढ़ पहुंची। यात्रा अंबेडकर नगर होते आजमगढ़ में देर शाम महाराजगंज स्थित भैरव बाबा पहुंची थी जहां स्थानीय नागरिकों में यात्रियों का स्वागत किया। भैरव बाबा मंदिर के सामने मूल सरयू के किनारे महा आरती का भव्य आयोजन किया गया।
गुरुवार को यात्रा का बिलरियागंज, जीयनपुर और अजमतगढ़ में स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। आजमगढ़ में पहला रात्रि विश्राम झारखंडे महादेव मंदिर जलालपुर बिलरियागंज में रहा। बिलरियागंज चौक पर रामभक्त संतोष चौरसिया, सूर्यभान सोनकर, प्रभाकर मिश्रा ने स्वागत किया। इसके बाद मालटारी बाजार में कैलाश गिरी एवं बाजार वासी श्रीराम भक्तगण व चुनहवा बाजार में अनिल प्रजापति, प्रवीण यादव, प्रदीप यादव, संदीप राय, भानू प्रताप राय ने आरती करके भव्य स्वागत किया। अजमतगढ़ चौक पर स्वागत भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय साहनी के नेतृत्व में पूजन, आरती करके हुआ। इसके बाद ताल सलोना के किनारे जाकर यात्रा काली मां की मूर्ति, जानकी बावली, पर पूजा अर्चन के बाद कंजरा मोड होते हुए मऊ की सीमा में प्रवेश किया।
इस अवसर पर दिवाकर सिंह, राजेंद्र सिंह टप्पू, प्रेमभूषण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बबलू सिंह, सतीश सिंह, रिंकू सिंह, विवेक सिंह, राम सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी, अजय साहनी, ललित अजय साहनी, सुधीर राय, बलबीर सिंह, चंद्रमा निषाद, दुर्गा प्रसाद अस्थाना, अतुल सिंह, अलंकार सिंह, धीरज सिंह, चंद्रिका निषाद, सरवन कुमार, फागु सोनकर, रामचंद्र गोड़, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *