पुलिस संग जवानों ने किया फ्लैग मार्च

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अमन चैन, आपसी सौहार्द्र, भयमुक्त वातावरण को बनाए रखने की दृष्टि से जारी शासनादेश के मद्देनजर फूलपुर नगर और ग्रामीण क्षेत्र में 91/ए बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स सहायक कमांडेंट अधिकारी अजय कुमार वर्मा व फूलपुर कोतवाली सब इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया जो फूलपुर बस स्टॉप से मंगल बाजार, चूना चौक, शनिचर बाजार, शंकर जी तिराहा, मेन रोड होते हुए पुनः बस स्टॉप पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो में शान्ति व्यवस्था कायम रखने का भयमुक्त वातावरण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एसआई अनुराग पांडेय, अजय प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्र, दयानन्द, अजीज खां, राजीव यादव, वीरेन्द्र यादव, एलआईयू प्रेम सिंह, थाना पुलिस व महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी व महिला पुलिस भी उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *