दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों से मिले मंत्री गिरीशचन्द्र यादव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने वेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर लक्ष्मी यादव की पुत्री सरिता यादव से मिलकर परिजनों को ढांढ़स बढ़ाया व उपजिलाधिकारी सदर सहित अस्पताल प्रबंधन से इलाज की उचित व्यवस्था कराने के लिए कहा। साथ ही एकरामपुर ग्रामसभा में पहुंचकर पीड़ित परिवार के ओम प्रकाश यादव, छन्नू सहित शोकाकुल परिवार में सम्मिलित हुए व उपजिलाधिकारी सदर को आदेशित किया कि उचित मुआवजे की तत्काल स्वीकृति कराएं।
मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि मैं यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रुप में आया हूं। शासन, प्रशासन से वार्ता कर पीड़ित परिवार को सभी व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय, अखिलेश कुमार मिश्रा गुड्डू, सत्येंद्र राय, मनोज यादव, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष यादव, सौरभ सिंह बीनू, बाबू राम चौहान, शोभित श्रीवास्तव, मोनू विश्वकर्मा, सौरभ सिंह, केशव सिंह, ग्राम प्रधान रिंकू मौर्या आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *