अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के किसानों में मायूसी छाई हुई है जिसका कारण है कि अगस्त माह बीतने के बाद भी अभी तक बारिश नहीं हुई, जिसके कारण धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है। वहीं जनपद के कई हिस्से इस समय सूखे की चपेट में है।
क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि धान की फसल में काफी लागत लगाने के बावजूद बारिश न होने के कारण धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है। महंगाई की वजह से ट्यूबवेल से सिंचाई नहीं हो पा रही है जिसके कारण धान के खेतों में फसल पानी के अभाव में सूख रही है। किसान शंकर यादव ने बताया कि क्षेत्र के किसान सूखे की चपेट में आ चुके हैं। धान की खड़ी फसल पूरी तरह से सूख रही है, नहरों में अभी तक पानी नहीं आया जिसकी वजह से सिंचाई नहीं हो पाई। वहीं ट्यूबवेल भी बिजली न मिलने के कारण नहीं चल पाता। इन सबके अलावा छुट्टा पशुओं ने तबाही मचा रखी है जो बची खुची धान की फसल है उसे छुट्टा पशु बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के किसान दोहरी मार झेल रहे हैं, जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही।
रिपोर्ट-आशीष निषाद