अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जय मंगल यादव स्मारक निजी प्रशिक्षण केंद्र मदिया पार में टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
मदियापार स्थित जय मंगल यादव स्मारक निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को 50 छात्रों को टैबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कोयलसा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने मेधावी छात्रों को टेबलेट वितरण किया। टैबलेट पाए हुए मेधावी छात्रों ने बताया कि इससे आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी। छात्रों को भविष्य में इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक अनीता यादव, प्रधानाचार्य मणि शंकर शर्मा सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद