अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव निवासी राम प्रवेश राजभर 26 वर्ष पुत्र संतोष राजभर बीते 23 मई को घर से मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए अतरौलिया बाजार गया था लेकिन जब शाम तक उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन करने के बाद स्थानीय थाने पर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर कई दिन बीत जाने के बाद परिजनों ने पुनः शनिवार को थाने पर भारी संख्या में पहुंचकर पुलिस पर दबाव बनाया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि मेरा लड़का राम प्रवेश राजभर 23 मई को घर से दोपहर 2 बजे दिन में मोबाइल रिचार्ज करवाने बाजार गया था लेकिन वह अपने मौसी के घर शादी समारोह में अहिरौला थाना क्षेत्र के फरीदपुर निजामपुर चला गया। तब से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है और उसका कहीं पता नहीं चल रहा। परिजनों का यह भी आरोप है कि रामप्रवेश राजभर अपनी ही मौसी की लड़की से प्यार कर बैठा था जिसकी शादी में सम्मिलित होने के लिए उसी दिन घर से बिना बताए ही चला गया था। आशंका है कि मेरे रिश्तेदार द्वारा ही उसके साथ कोई घटना कर दिया गया है। इसके बाद से ही मेरा लड़का घर नहीं आया और न ही उसका कोई पता चल रहा है। परिजनों ने लड़के की मौसी पक्ष के कुछ लोगों पर संलिप्तता का संदेह व्यक्त किया तथा पुलिस से जल्द युवक की बरामदगी की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। लड़का अपना मोबाइल बंद कर गायब हुआ है। लड़का बालिग है जिसकी उम्र 27 वर्ष है। तीन सिम चलाता था और तीनों नंबर बंद है। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद