रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा समेत आसपास अनियमित आपूर्ति और आयेदिन फाल्ट के चलते विद्युत आपूर्ति बेपटरी होने से लोग बेहाल हैं। मौसम परिवर्तन के साथ उमस बढ़ गई है। दिन में धूप तेज तो रात में भी उमस हो रही है। लोगांे को बिजली का ही सहारा है वह भी दगा दे रही है। कस्बे में आपूर्ति की दशा ये है कि दिन में भी कटौती की जा रही है और रात में भी हो रही है। ऊपर से कस्बे में जर्जर हो चुकी विद्युत केबल कहीं न कहीं आये दिन स्पार्क हो कर गिर जा रही है। सुबह का फाल्ट विभाग द्वारा शाम को बनाया जाता है और पूरे दिन आपूर्ति ठप कर दी जा रही है। बिजली के अभाव मे लोग बिलबिला रहे हैं। नागरिक उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज करा रहे हैं जहां जेई ही नदारत रहते हैं। यही दशा ऊजीगोदाम उपकेंद्र परिधि में भी है जहां लो बोल्टेज और कटौती से लोग जूझ रहे हैं। क्षेत्र के अरविंद कुमार, समरेन्द्र सिंह, विजय कुमार आदि ने विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा