निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में वार्ड नम्बर एक से लेकर ग्यारह तक नालियां और नाले जाम हो गए हैं जिसके कारण पानी जगह-जगह रुककर सड़ रहा है और बाजार में उसकी वजह से दुर्गंध रहती है। नगर पंचायत के गेट के सामने नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा है।
शुक्रवार को वार्ड नंबर एक की सभासद कुलदीप कौर और उनके पति समाज सेवी अरुण कुमार ने बताया कि बीती रात इस वर्ष की पहली बरसात हुई है और नालियां जाम होने के कारण सड़कों पर सीवर लाइन का पानी बहने लगा है। यही दशा वार्ड नंबर एक से लेकर ग्यारह तक बनी हुई है। सभासद कुलदीप कौर ने बताया कि इसकी सफाई केवल कागजों पर करके लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया है। लेकिन सभी नाले जाम पड़े हैं। उन्होंने तत्काल सभी नालों की बरसात से पहले साफ सफाई करवाने की मांग किया है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी बैठक में लिखित रूप से दी गई थी लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया। केवल कागजों पर साफ सफाई दिखा कर भुगतान किया गया है। गंदा पानी बहने के कारण कस्बा वासियों और बाजार आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र