नेशनल हाईवे पर पुलिया के नीचे मिला अधेड़ का शव

शेयर करे

मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी मोड़ और अहिरौली मोड़ के बीच सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक पुलिया के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति का शव और एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
मृतक की पहचान अच्छेलाल 50 वर्ष, पुत्र रामाश्रय निवासी ग्राम तरउधी, थाना तहबरपुर, के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति बृजेश कुमार 32 वर्ष उसी गांव का निवासी है। गंभीर अवस्था में बृजेश को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकी मोड़ ले जाया गया, जहां से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल से एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घटना की स्थिति देख जहां स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई, वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी भूपेश पांडेय ने इसे प्रथम दृष्टया एक सड़क दुर्घटना बताया है।
परिजनों के अनुसार, अच्छेलाल और बृजेश गौराबादशाहपुर जौनपुर में डॉक्टर को दिखाने दवा लेने जा रहे थे। इससे पहले भी दोनों दवा लेने जा चुके थे और इस बार पांच दिन बाद पुनः चिकित्सकीय परामर्श के लिए निकले थे। रास्ते में यह रहस्यमयी घटना घट गई।
बरदह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल युवक के बयान और चिकित्सकीय स्थिति के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा बरदह थाने में दुर्घटना की तहरीर दी जा चुकी है। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह मामला दुर्घटना का है या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *