आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी और हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त रवि उर्फ रविशंकर घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, दस हजार एक सौ रुपये नकद और एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद हुई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रौनापार और जीयनपुर थानों के कई मुकदमों में वांछित शातिर बदमाश रवि उर्फ रविशंकर मोटर साइकिल से क्षेत्र में आ रहा है। इस सूचना पर रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल, जीयनपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह और महुला चौकी प्रभारी विवेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर घेराबंदी की। जैसे ही अभियुक्त मोटरसाइकिल पर आया, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। इसके बाद उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करने की नीयत से तमंचे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। अभियुक्त की पहचान रवि उर्फ रविशंकर, पुत्र रामकेवल, निवासी चिउटी डांड, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ के रूप में हुई। वह रौनापार और जीयनपुर थानों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांछित था और एक हिस्ट्रीशीटर भी है। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल