प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी बाजार स्थित एनएम क्लीनिक में शनिवार की सुबह प्रसव के लिए भर्ती जच्चा बच्चा की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में आक्रोश भर गया। अस्पताल के सामने प्रदर्शन करते हुए डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।
प्रसव पीड़ा से पीड़ित 24 वर्षीय गुंजा यादव पत्नी बृजेश यादव को शनिवार की सुबह 6 बजे उक्त क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। सुबह साढ़े 9 बजे गुंजा ने एक मृत शिशु को जन्म दिया, और कुछ ही घंटों बाद उपचार के दौरान गुंजा ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए क्लीनिक के गेट के सामने दोनों का शव रखकर प्रदर्शन किया। मृतका के ससुराल जहानागंज क्षेत्र के मुहासिल गांव और मायके मोहब्बतपुर के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। बताया जाता है कि गुंजा की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, और वह प्रसव के लिए मायके आई हुई थी। सूचना पर लोहरा चौकी प्रभारी प्रमोद यादव मौके पर पहुंचे और काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति को शांत किया। परिजनों ने घटना की जांच की मांग की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *