बप्पी दा के निधन से फैंस की आँखें नम

शेयर करे

मुम्बई (सृष्टि मीडिया)। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की मौत के बाद जाने-माने और प्रसिद्ध गायक बप्पी लहरी का एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। बॉलीवुड के साथ पूरे देश के लिए यह बहुत दुखद समाचार है। बप्पी लहरी ने अपने रॉक और पॉप संगीत के जरिए एक नई पहचान बनाई थी। उनके मौत की खबर सुनकर आज हर आंखें नम है। 69 साल बप्पी दा पिछले साल कोरोना महामारी को मात दे चुके थे। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी भावभीनी व्यक्त की है।शरीर पर सोने के वजनी गहनों के कारण बप्पी दा एक अलग पहचान रखते थे। सोने के गानों के पीछे भी एक बहुत बड़ा कारण है जिसे रोचक भी कहा जा सकता है। बप्पी दा अमेरिकन रॉक और पॉप स्टार एलविस प्रेसले को काफी पसंद करते थे। एल्विस के गानों के शौकीन बप्पी दा उन्हीं के नक्शे कदम पर चल कर सोने के गहने पहनने लगे थे। बप्पी दा सोने के गहने पहनकर भारत में एक अलग स्टाइल का प्रचलन कर दिया था। उन्हें गोल्ड मैन के नाम से भी जाना जाता था।राजनीति में भी शौक रखने वाले बप्पी दा 2014 में अपनी संपत्ति का ब्यौरा पेश कर चुके थे। उस समय उनके पास लगभग 700 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी मौजूद थी हालांकि यह मीडिया रिपोर्ट्स है, इसे हमारा चैनल सत्यापित नहीं करता है। उसी समय उनके पत्नी चित्रांशी के पास भी लगभग 800 ग्राम सोना 4 किलो चांदी और चार लाख रुपए के हीरे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *