फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दनियालपुर निवासी एकलाख पुत्र इजहार ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि गांव के ही अबुल कैस पुत्र नूर मोहम्मद व तौफीक पुत्र अब्बास द्वारा बीस वर्ष से चकमार्ग व चक नाली पर जबरन अतिक्रमण किये हुए हैं। नाली न होने से काफी समस्या हो रही है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक मैंगना की अध्यक्षता में लेखपालों की एक टीम गठित कर पवई थाने की पुलिस बल की उपस्थिति में चक मार्ग नाली का सीमांकन कराया। सीमांकन के दौरान शिकायत कर्ता की बात सच निकली। राजस्व निरीक्षक द्वारा एसडीएम को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर राजस्व निरीक्षक लेखपाल व पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी मशीन द्वारा तत्काल मौके पर नाली की खुदाई व चकमार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय