सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील मेहनगर में सैनिकों के सम्मान में सैकड़ों लोगों ने भारत माता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला मंत्री महेंद्र मौर्य ने किया। यात्रा समाप्त होने के पश्चात् वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमारी माताएं और बहनों के सामने उनके पति की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई, धर्म पूछकर सिर्फ हिन्दूओं को निशाना बनाते हुए 27 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिस घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई, प्रधान मंत्री ने सैनिकों को खुली छूट देते हुए आपरेशन सिन्दूर को पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों सहित 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने कार्य किया। और साथ ही पाकिस्तान को भी सबक सिखाते हुए सख्त रवैया अपनाया। अब से आतंकवादी का हमला युद्ध माना जाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबास जायसवाल, पूर्व सभासद सत्यनारायण सेठ, अमित सिंह खजूरा, उदयप्रताप सिंह, अखण्ड राय, अनुराग पाण्डेय, कमलेश सिंह एडवोकेट, सुनील जायसवाल, मनोज सेठ, गुड्डू, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष अनुराग कुमार अपने हमराहियों के साथ लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *