आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मकसुदिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने सरायमीर थाने तहरीर दिया था कि उसकी पुत्री को उसके पति, देवर व सास सहित परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति, देवर और सास को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मकसुदिया गांव निवासी लालचंद ने बृहस्पतिवार को सरायमीर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। आरोप था कि 14 मई को रात 9 बजे उनकी बेटी मंजुलता को उसके पति सूर्यभान, ससुर दीपचंद, सास भीमा देवी, देवर सूरज, अमित और ननद कलावती ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति सूर्यभान, देवर अमित और सास भीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट-सुबास लाल