आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पर्यावरण सुरक्षा माह मनाने के लिए समीर प्रकृति संग्रहालय समिति द्वारा जनपद में विशेष पहल का आरंभ हुआ है जिसके प्रयास स्वरूप सेंट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में वेटलैंड ताल सलोना अजमतगढ़ को रामसर क्षेत्र घोषित होने से प्रकृति पर्यटन में वृद्धि होगी।
सीपीएस ग्रुप के संस्थापक अयाज अहमद खान ने कहा कि बिना देर किये जल संरक्षण के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। उन्होंने बताया कि अथर्ववेद में पानी का उल्लेख किया गया है कि तू ही ब्रह्माण्ड को बनाता है, तू ही ब्रह्म है, तू ही कुदरत है। उन्होंने कहा कि जब तक आपकी आंखों में पानी आयेगा तब तक भारत बेपानी नहीं होगा। इसके लिए जरूरी है अपने मन के अंदर की मानवता को मरने न दें। कार्यक्रम को प्राचार्य रेखा सिंह, पर्यावरण समिति की सदस्य रीता राय, संस्कृतकर्मी राजीव रंजन, शोध छात्र विकल्प रंजन, मैनेजर डॉ.आजाद अहमद खान ने भी संबोधित किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार