आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला में जिला टापर हाजरा माजिद एवं परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले अन्य छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों को भी उनके समर्पण और मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कक्षा 12वीं के टापर्स आयुषी यादव, सानिया, फैसल तौफीक, इशिता बरनवाल, स्नेहल यादव, हाजरा बानो, प्रज्ञा गौतम, मंताशा खालिद, फरीहा खान, अंशी सिंह, मोहम्मद राफे और गौरव यादव तथा कक्षा 10वीं के टापर्स में हाजरा माजिद, जैनब साद, मदीहा शेख, इंशा आजम, शेख आलिया बानो, जुबिया फलक, आयशा नोमान, शेख मिबाहुल हक, अजमतुल्लाह अंसारी, अब्दुर्रहमान, अदीबा यूसुफ खान, इमाद खान, मोइज जमाली, अली मोहम्मद, अलका गौतम, विनय सागर, जफर राशिद, रैयान अहमद और आर्यन सिंह शामिल हैं।
विद्यालय के चेयरमैन शाह आलम गुड्डू जमाली ने सभी को बधाई दी। प्रबंधक शाहीन शाह आलम एवं टेªजरार मोहम्मद नोमान ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डॉ.जावेद अख्तर, हाशिम नोमानी, डॉ.अकील अहमद, मोहम्मद अजमल खान, अबू बकर खान, डा.ग्यास असद, अब्दुल्ला अलाउद्दीन, शाहीन आलम, मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्य रूपल पांड्या, उपप्रधानाचार्य रूना खान आदि ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार