आटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थल की करायें सफाई-जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने बताया कि राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग तथा मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम सम्बन्धी सूचनाओं के प्रेषण तथा वर्षा के मापन हेतु जनपद में कुल 10 जगहों पर आटोमेटिक वेदर स्टेशन एवं 48 जगहों पर ओटोमेटिक रेनगेज स्थापित कराया गया है, जिसके आस पास झाड़-झंखाड़ आदि उत्पन्न हुए हैं, जिसकी सफाई कर्मियों के माध्यम से तत्काल साफ-सफाई कराया जाना नितांत आवश्यक है। यदि उक्त स्थल की सफाई समय-समय पर नहीं की गयी तो सूचनाओं के एकत्रीकरण तथा प्रेषण में कठिनाईयों का सामना करना पडेगा।
उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने कार्यक्षेत्र तथा तहसील, ब्लाक, नगर पालिका क्षेत्र में स्थापित आटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) एवं आटोमेटिक रेनगेज (एआरजी) स्थल की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। स्थल के सम्बन्ध में सतीश कुमार प्रतिनिधि, मे.ओवेल सिस्टम प्रा.लि. मो.-9721222544 से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होने बताया कि समय-समय पर ओबेल प्रतिनिधि द्वारा जनपद में स्थापित साईटों का निरीक्षण भी किया जाता है, जिससे किसी साइट में कोई समस्या है तो उसे तत्काल ठीक किया जा सके। इसलिए आवश्यक है कि सभी संबंधित अधिकारी ओवेल प्रतिनिधि को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *