आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के मंसानुरूप स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस समय जो डेंगू मलेरिया का प्रकोप चल रहा है उससे निस्तारण पाने के लिए पूरे जनपद में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके। इसी क्रम में गुरूवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत के आदेश क्रम में देखरेख में डीसी कमिश्नरी कार्यालय प्रागंण की साफ सफाई किया गया। साथ ही राजस्व ग्राम मुंडा के रोड के दोनों के पटरी के आसपास घास की कटाई करते हुए नाली की सफाई, दवा का छिड़काव किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, जिला पर्यवेक्षक जिलाजीत राय, सेक्टर प्रभारी संजय कुमार, मुकेश कुमार, रामप्यारी, बालचंद, कुलदीप, कमलेश कुमार, देवव्रत दुबे, रागिनी देवी, संगीता, कुसुम प्रजापति, कुलदीप सिंह, वीरेंद्र कुमार, सेक्टर प्रभारी अब्दुल, महेंद्र कुमार प्रजापति, विनोद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार