आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की सम-सेमेस्टर की परीक्षा का आगाज 15 अप्रैल से हुआ। कुलपति प्रो.संजीव कुमार द्वारा परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए स्वयं स्थलीय सत्यापन किया जा रहा है। उसी कड़ी में तृतीय पाली में कुलपति ने कई महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
मीडिया प्रभारी डॉ.प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान माता धिराजी पीजी कालेज सलेमपुर चिरैयाकोट का विधिवत निरीक्षण किया। कालेज के मुख्य गेट पर महाविद्यालय का नाम न होने के कारण तथा अन्य कई आंशिक कमियां मिलने पर प्राचार्य को तुरंत सुधार करने और भविष्य में अन्य सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। पंडित चंद्रिका स्मारक पूर्वांचल महाविद्यालय सूरहुरपुर मोहम्मदाबाद गोहना मऊ का विधिवत निरीक्षण किया। जहां सीसी टीवी कैमरे की कमी को अविलंब दुरुस्त करने तथा छात्र बैठक व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में श्री दुर्गा जी पीजी कालेज कयामपुर मोहम्मदाबाद मऊ, पब्लिक महिला शहर डिग्री कालेज बरामदपुर मोहम्मदाबाद गोहना एवं शिव कुमारी साहब महाविद्यालय कयामपुर मोहम्मदाबाद गोहना का भी निरीक्षण किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार