संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर अंतर्गत सीधा सुल्तानपुर गांव के नट बस्ती में बुधवार को गला घोंटू (डीपथीरिया) का बच्चों को टीका लगाने के लिए मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मी पहुंचे तो ग्रामीण विरोध करने लगे। गांव में पहुंचे खंड विकास अधिकारी मिर्जापुर राजन राय, चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर प्रवीण कुमार चौधरी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अब्दुल अजीज, डब्लूएचओ अरूणा एस वेनू ने लोगों को जागरूक किया।
टीम ने गला घोंटू का टीका लगाने के लिए समझाया जिस पर ग्रामीण टीकाकरण के लिए किसी तरह से तैयार हुए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि गांव में किसी भी बच्चे को यदि गला घोंटू होता है तो उससे पूरा गांव प्रभावित होता है। जो व्यक्ति अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं करवाएगा और उसके घर में बीमारी होती है और उसकी वजह से दूसरे लोगों में बीमारी फैली तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। खंड विकास अधिकारी राजन राय नाला जाम व गंदगी देखकर भड़क गए। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी राममिलन को आदेशित किया कि गांव के नाले की सफाई तत्काल कराते हुए चूने का छिड़काव किया जाय।
ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि गांव के आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों को बाल पुष्टाहार नहीं दिया जाता है। जब हम लोग मांग करते हैं तो कहा जाता है कि अभी बाल पुष्टाहार नहीं आया है। ग्रामीणों ने कोटेदार की भी शिकायत किया। गांव का सामुदायिक शौचालय महीनों से बंद है। इसकी शिकायत जब प्रधान से करते हैं तो डांटकर भगा देते हैं। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मिर्जापुर चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि सभी छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। सभी लोग टीकाकरण के लिए तैयार हो चुके है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव, लाला यादव, मानस राय, क्षेत्रीय लेखपाल लाल बिहारी यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव