पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडलीय कारागार में कम्युनिटी रेडियो की स्थापना की गयी। जनपद पहुंचे कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने फीता काटकर कैदियों के स्किल डेवलपमेंट और मनोरंजन के लिए सौगात दी।
श्री चौहान ने बताया कि आज पहली बार इंडिया विजीट फाउंडेशन के तहत पूर्वांचल के कई जिलों के कारागार में कम्युनिटी रेडियो केंद्र का उद्घाटन किया गया है। इसके डायरेक्टर देश की प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी हैं जिनका यह सपना था जिसको साकार किया जा रहा है। जेल में बंद लोगों की स्किल डेवलपमेंट के लिए तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिससे लोग रोजगार कर सकें और रोजगार से जुटे पैसों से अपने परिवार को चला सकंे।
पहलगाम में हुए हमले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के बाद जिस तरह से विपक्ष के नेताओं का समर्थन मिला है यह बहुत अच्छी बात है। हम सभी के लिए पहले राष्ट्र हैं फिर राजनीति और एक नारा दिया गया था कि मोदी है तो मुमकिन है हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान के लिए मोदी जी कड़े से कड़े कदम उठाएंगे।
श्री चौहान ने कहा कि हमारा देश पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएगा की पाकिस्तान सदियों तक याद रखेगा। सऊदी की यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस आए प्रधानमंत्री ने तुरंत आपातकालीन बैठक की और उसमें विशेष निर्णय लिया गया है जो पाकिस्तान के लिए नुकसानदेय साबित होगा। हमारे देश की सेना भी अपनी रणनीति में लगी हुई है। जो भी होगा उचित होगा और सही होगा। बस हमें एकजुट होकर रहने की जरूरत है। इस मामले पर हमें राजनीति करने की जरूरत नहीं है।
रिपोर्ट-बबलू राय