प्रथमा देवी की पुण्यतिथि पर मरीजों में बांटा फल

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर के समीप स्थित प्रांगण में भाजयुमो लालगंज जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र की माता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्र की पत्नी प्रथमा देवी की शनिवार को चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। स्व. प्रथमा देवी के चित्र पर पुष्कर मिश्र व रमाकांत मिश्र द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पुष्कर मिश्र ने गरीब समाज के लोगों व सौ शैय्या अस्पताल में फल व मिष्ठान का वितरण भी किया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने कहा कि माता जी का जीवन शिक्षा समाज और लोगों की सेवा में ही समर्पित रहा। वह हमेशा गरीबों की सेवा के लिए मुझे प्रेरित करती रही, आज उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। रमाकांत मिश्र ने अपनी पत्नी प्रथमा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावुक होकर कहा कि राजनीति के तमाम उतार-चढ़ाव में भी हमारी पत्नी साए की तरह हमेशा मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलती थी, वह मेरी ऊर्जा थी। उन्होंने कहा कि उनके बिना अब जीवन का कोई मकसद ही समझ में नहीं आता। उनकी बातें आज भी याद आती रहती है।
इस मौके पर सुरेश मिश्रा, धीरज मिश्र, हरिभान पांडे, अवनीश मिश्रा, रमेश सिंह रामू, आगम सिंह, घनश्याम पांडेय, सुभाष पांडेय, श्याम बिहारी चौबे, अमन सिंह, उमाकांत मिश्रा, रवि मिश्र, अनुकर्ष आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *