आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत व्यक्तियों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की गई। विद्यालय में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों सहित विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल तथा प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस भयावह आतंकी हमले में कई निर्दाेष लोगों की जान गई। यह एक अमानवीय कृत्य है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। इस दुखद घड़ी में हम सभी पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हैं। इस कठिन समय में पूरी संवेदनशीलता और समर्थन के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने कहा कि जो अमानवीय घटना पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के रूप में हमारे सामने आई, इस बर्बर घटना में अनेक निर्दाेष नागरिकों ने अपनी जान गंवा दी, जिनमें कई पर्यटक भी शामिल थे। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस कठिन समय में संबल और धैर्य प्रदान करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार