आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवाने में हो रही परेशानी और अवैध वसूली के विरुद्ध बुधवार को भारत रक्षा दल जीयनपुर नगर अध्यक्ष डा.महेंद्र नाथ के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम सगड़ी को दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को अवगत कराया कि इस समय आधार कार्ड संशोधन के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाना पड़ रहा है, जिसमें आम लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोग इधर उधर भटक रहे हैं और आर्थिक शोषण का शिकार भी हो रहे है।
कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी से जनता को इन कठिनाइयों से मुक्ति दिलाने के लिए ब्लॉक, तहसील में कैंप लगाकर जन्मप्रमाण पत्र बनाने का निर्देश देने की मांग की जिससे जनता को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। ज्ञापन देने वालो में तहसील अध्यक्ष दिनेश मणि त्रिपाठी, सूबेदार चौहान, कृष्ण वर्मा, अबरार अहमद, अनवार अहमद, लवकुश जायसवाल, वीरेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश कनौजिया, अनिल भारद्वाज आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल