बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े, दो महिलाएं घायल

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत नगर पालिका परिषद बिलरियागंज पांती बुजुर्ग में छोटे-छोटे बच्चों के बीच में खेल-खेल में झगड़ा हो गया। इस झगड़े की शिकायत लेकर एक पक्ष की महिला दूसरे पक्ष के घर पहुंची वहां पर मौजूद परिजन शिकायत सुनना तो दूर महिला को देखते ही आग बबूला हो गए और बिना कुछ कहे बाल पकड़कर मारने लगे जिससे महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोर सुनकर घायल महिला के घर की दूसरी महिला भी बीच बचाव करने पहुंची। हमलावरांे ने उसके ऊपर भी लाठी डंडे से वार कर दिया। जिससे उसकी रीढ की हड्डी भी टूट गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर चली गई।
इधर परिजनों द्वारा घायल महिलाओं को उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा था। घायल पक्ष द्वारा थाने पर तीन लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। हालत गंभीर और घर में पड़ी शादी को देख कर हमलावर पक्ष ने घायल पक्ष से सुलह समझौता की बात कही। गांव के सम्भ्रान्त लोगों ने एक जगह बैठकर दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराया कि जो भी इलाज में खर्च हुआ है वह सब हमलावर पक्ष दूसरे पक्ष को देगा। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष सुलह समझौता के लिए सम्भ्रांत लोगों के साथ थाने पर पहुंचे। थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे से अपनी बात कही। लेकिन थानाध्यक्ष ने कहा कि हमारे यहां मेडिकल और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। हम बगैर अदालत की अनुमति के अपनी तरफ से कुछ नहीं कर सकते। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *