यूपीएससी में किशन कुमार गुप्ता ने बढ़ाया जिले का मान

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत पटवध कौतुक गांव निवासी किशन कुमार गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता ने हाल ही में आयोजित यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है। उनकी इस सफलता से परिवार और समाज में खुशी की लहर है। परिवार के सदस्यों और इष्ट मित्रों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है। उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है।
किशन कुमार गुप्ता इस समय दिल्ली में है। टेलीफोन से हुई वार्ता में उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों और गुरुजनों को दिया है। इनकी शिक्षा दीक्षा कक्षा 6 से 12वीं तक यूपी बोर्ड इंग्लिश मीडियम से चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल आजमगढ़ से हुई। 2015 में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 2016 में एनएसआईटी दिल्ली से बीटेक में एडमिशन लिए। 2020 में बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली से ही तैयारी में लगे रहे। तीसरे बार में यूपीएससी की परीक्षा पूर्ण रूप से उत्तीर्ण कर लिया। किशन गुप्ता बचपन से ही मेधावी छात्र के साथ-साथ सरल और मृदभाषी स्वभाव में गिने जाते थे। यह दो भाई और एक बहन में बड़े हैं। दूसरा भाई राहुल गुप्ता भी ग्रेजुएशन करके तैयारी में लगा हुआ है। बहन कविता गुप्ता बीएससी और बीएड करके तैयारी कर रही है। पिता दिलीप कुमार गुप्ता इंटर कालेज में कार्यरत है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *