रोडवेज की बसों ने बाजारों से मुंह मोड़ा

शेयर करे

मोहम्मदपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिंद्रा बाजार, मोहम्मदपुर, गोसाई की बाजार, लालगंज आदि बाजारों में रोडवेज बसों के ना के बराबर प्रवेश को लेकर एक सामाजिक संगठन ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज वाजपेई के कार्यालय में ज्ञापन दिया। बताया कि अनुबंधित बसें और सरकारी बसांे का आतंक इतना बढ़ गया है कि आजमगढ़ रोडवेज और वाराणसी रोडवेज पर सवारियों को बैठते समय यह धमकाते हैं कि हम बंजारों से नहीं जाएंगे बैठना हो तो बैठिए अन्यथा उतर जाइए।
उल्लेख किया है कि इसके पूर्व में कई बार आदेश हुए कि बस उक्त बाजारों से अंदर से होकर जाएगी। आवागमन शुरू हुआ लेकिन कुछ दिन बाद पुनः वही रवैया अपनाना शुरू कर दिए और फोरलेन से सभी बसें निकल जा रही हैं। कुछ बसों का आवागमन हो रहा है लेकिन अधिकांश बसें बाजारों में न जाने की कसम खा रखी है। बनारस या आजमगढ़ से यात्रा करते समय सबसे जादा कठिनाइयों का सामना छात्राओं महिलाओं बुजुर्ग और बीमार लोगों को करना पड़ रहा है।
बस चालक छात्राओं को फोर लेन पर उतार देते हैं जो बड़ी घटना को दावत दे रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज बाजपेई द्वारा तत्काल आजमगढ़ डिपो व अन्य अधिकारियों को टेलीफोन से अवगत करा दिया और इस दुर्व्यवस्था को सुधारने का पूरा आश्वासन दिया।
इस मौके पर महेंद्र सरोज, विनोद कुमार, राजू मोदनवाल, प्रदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, सुभाष विश्वकर्मा कहना है कि अगर बस का सही रूप से संचालन नहीं किया गया तो कभी भी कोई घटना हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *