भीषण गर्मी और उमस में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर और ग्रामीण इलाको में भीषण गर्मी और बिजली की कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरे शरीर को ढककर चल रहे हैं। तेज धूप व गर्मी बढ़ गई है। लिहाजा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लू के थपेड़ों ने झुलसा दिया है। दिन भर गर्म हवा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तेज धूप के साथ पुरवइया हवा भी चलना बंद हो जाने के कारण गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर में गर्मी अधिक होने से लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। लोग ठंडे पेय पदार्थ गटक रहे हैं। इस भीषण गर्मी में दिन में 12 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की कटौती की जा रही है। इसके चलते भीषण गर्मी को लेकर कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम की दुकानों से नजदीकियां बढ़ गई हैं। वहीं दुकानों पर गमछा, टोपी, चश्मे की बिक्री तेज हो गई है। बिजली गुल हो जाने के बाद गर्मी से लोग घरों में भी तिलमिला रहे हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *