भ्रष्टाचार और महंगाई को रोकने में भाजपा नाकाम-सीपी राय

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी बलात्कार शोषण दलित उत्पीड़न चरम पर है। जनता को हर तरह का राहत देने का वादा करने वालों की प्रदेश तथा देश की सरकार आसमान छूता भ्रष्टाचार और महंगाई को रोकने में नाकाम है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री डॉ सी पी राय ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले एफडी आई परमाणु संधि आधार इत्यादि का विरोध करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब हर उस चीज के समर्थक हो चुके हैं। भारत की सुरक्षा पर चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले मोदी आज जब चीन ने हजारों मिल हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है तो चुप ही नहीं हैं बल्कि कह चुके है कि न कोई आया और न कोई घुसा है और इस तरह चीन को क्लीन चिट दे चुके है। चीन के साथ झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हो चुके हैं। बांग्लादेश आंखें दिखा रहा है। कांग्रेस सरकार में सफल विदेश नीति के कारण पड़ोसी भारत को दोस्त मानते थे आज सभी हमसे दूर चीन की तरफ जा रहे है। देश में सरकार या तो चीजे बेच रही है या बंद कर रही हैं जबकि 45 साल की सबसे बड़ी बेरोजगारी से देश गुजर रहा है। महंगाई आसमान छू रही है और हमारा रुपया पाताल में पड़ा हुआ है। 2014 से पहले देश पर 54 लाख करोड़ का कर्ज था जो मोदी की 10 साल की सरकार में बढ़कर 225 लाख करोड़ हो चुका है कहा जा रहा है ये पैसा और महंगा पेट्रोल बेच कर सरकार 40 लाख करोड़ कमा कर चुकी है पर जनता को तब भी कोई राहत नहीं दे रही है जबकि कच्चा तेल बहुत सस्ता आ रहा है। प्रदेश सरकार बड़े बड़े दावे करती है पर रोज लूट और बलात्कार की बाढ़ आई हुई है। अभी तीन दिन में ही पहले बनारस में 7 दिन तक 23 लोगों द्वारा बलात्कार, प्रयागराज में दलित को जिंदा जला देना और उसके बाद भाजपा नेता तथा उनके साथ 7 लोगों द्वारा कासगंज में दलित लड़की के साथ बलात्कार की घटना हुई है पर किसी के घर योगी का बुलडोजर नहीं गया अभी तक। कई प्रदेशों में भाजपा ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात किया पर हर जगह झूठी साबित हुई है। सभी वादों पर झूठी साबित भाजपा केवल हिंदू-मुस्लिमों के बीच नफरत पैदा करके काम चलाना चाहती है पर जनता इनकी असलियत समझने लगी है, दुनिया के देश आगे बढ़ रहे हैं पर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ रही है। अमरीका भारत को बेइज्जत कर रहा है हमारे नागरिकों को हथकड़ी बेड़ी लगाकर भेज रहा है और मोदी चुप हैं। आखिर नरेंद्र मोदी की क्या कमजोरी है। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रियाजुल हसन, मुन्नू यादव, तेज बहादुर यादव, मुन्नू मौर्य, दिनेश यादव, रामप्यारे यादव, मूलचंद चौहान, अजीज इमाम, धर्मेंद्र यादव, मंतराज यादव, शंभूशास्त्री, बृजेश पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *