सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए लड़ते रहेगें-अखिलेश

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ में आज रिसेप्शन में शामिल हुए। गंभीरपुर क्षेत्र के मोहम्मद मसूद इंटर कॉलेज मंगरावा में हाजी अब्दुल कलाम के बेटे मोहम्मद शादिक की शादी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। इस दौरान वहां सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही।

पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन और राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐतिहासिक विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन का बयान उन्होंने नहीं सुना है सिर्फ इतना कहना चाहते हैं की ऐतिहासिक विषयों पर कुछ ना बोला जाए क्योंकि इतिहास में न जाने कैसी-कैसी बातें लिखी रहती हैं। उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन के बयान के बाद से लोग इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं इसके लिए गूगल और चौट जीपीटी पर लगातार सर्च कर रहे हैं। कहा कि अगर इतिहास समय अच्छा रास्ता ना दिखा सके पॉजिटिव न बता सके, सकारात्मक न बना सके तो इतिहास को इतिहास ही रहने दें उस पर बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादियों को इतिहास पर चर्चा नहीं करनी चाहिए बल्कि समाजवादी पार्टी ने पॉजिटिव काम किया है उस पर चर्चा होनी चाहिए। नौकरी, आरक्षण, बेरोजगारी पर चर्चा करनी चाहिए।
अखिलेश ने आगरा में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा- अगर उनके (भाजपा) 400 सांसद जीत गए होते तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जो रायफल और तलवारें लहराई गईं वो सड़कों पर दिखाई देता। कोई सड़क-गली सूनी न बचती, जहां पर बवाल न हुआ होता। भाजपा के इस कार्यक्रम से हमें हिटलर की याद आ गई। हिटलर अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाकर रखता था। हिटलर के ये कार्यकर्ता पुलिस की वर्दी में रहते थे। ये जो सेना (करणी सेना) दिखाई दे रही है ये भाजपा के ट्रूपर्स हैं।
अखिलेश ने कहा- आजमगढ़ से हमारा बेहद लगाव रहा है आजमगढ़ को मैंने अपना माना है। जब जब कठिन परिस्थितियां और जब भी लोकतंत्र बचाने के लिए संविधान की जरूरत पड़ी तो यहां की जनता ने हमेशा साथ दिया। पीडीए परिवार की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम हम लोग करेंगे। अंबेडकर की जयंती पर हम लोगों ने जो संकल्प लिया है, उसके तहत प्रभुत्वादी ताकतवर लोगों से लड़ते रहेंगे। जिससे कि सामाजिक न्याय का राज हो और इसकी स्थापना हो सके।

अखिलेश ने कहा- आजमगढ़ के विकास के लिए बजट की कमी नहीं होगी, जो सपना समाजवादियों ने देखा है उसे पूरा किया जाएगा। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लैंड बैंक बनाने की बात कर रहे हैं। मैं कहता हूं कि जो सरकार आज तक लैंड बैंक नहीं बना पा रही है, वह इन्वेस्टमेंट क्या करेगी। आने वाले समय में बड़ा परिवर्तन होने वाला है। प्रदेश में कस्टोडियल डेथ के मामले सामने आ रहे हैं। आजमगढ़ जिले में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें थाने के बाथरूम में युवक की मौत हुई थी। इस पर भी एक्शन नहीं हुआ। डॉ. भीमराव अंबेडकर पर चल रही सियासत के सवालों पर अखिलेश ने कहा- यह जमाना और समय ऐसा है कि कोई बात कह देंगे तो उसके मायने निकालने लग जाते हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *