माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बूढ़नपुर के बांसगांव में रिसेंट सिटी पब्लिक स्कूल में बीती रात सेलिब्रेशन 2025 सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शक्ति पर आधारित एनुअल डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर मनीष त्रिपाठी और डॉक्टर राजनीति त्रिपाठी ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें मुख्य अतिथि भोजपुरी कलाकार आम्रपाली दुबे और जिले के ऑर्थाे डॉक्टर आर बी त्रिपाठी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में बच्चों ने 28 तरीकों के अलग-अलग प्रोग्राम देकर अपनी प्रतिभा से लोगों को रोमांचित कर दिया तीन साल से 18 साल तक के बच्चों ने इस सेलिब्रेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची आम्रपाली दुबे ने कहा यह केवल स्कूल ही नहीं बच्चों की प्रतिभा को उठाने का एक प्रयोगशाला है। ग्रामीण अंचल में इस तरह के विद्यालय ने जो कार्य किया है और वह बहुत ही सराहनीय पहल है
डॉक्टर मनीष त्रिपाठी ने कहा मेरा मकसद पैसा कमाना नहीं था मेरा मकसद एक सामाजिक सेवा है और गांव के अंदर छोटे-छोटे बच्चों के अंदर जो प्रतिभा जागृत हो रही है उसे जागृत करके और बच्चों के विकास के साथ उन्हें शिक्षित करके आगे ले जाना है और यह तभी संभव है जब ग्रामीण अंचल पर इस तरह के विद्यालयों को खोलकर ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को परखा जाए और उन्हें निखारा जाए तभी जाकर हमारा देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा और मैं हमेशा समाज की सेवा में और बच्चों की शिक्षा को आगे बढ़ाने में कदम से कदम बढ़ाकर आगे चलने का काम करूंगा। इस मौके पर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया रामजन्म गुप्ता अंबिका गुप्ता सिंटू बरनवाल पिंकू सिंह रजनी तिवारी अंकित गुप्ता भानु प्रताप डायरेक्टर नीरज तिवारी विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योत्सना सिंह आदि लोग रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह