मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्रांतर्गत मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल महुजा के सभागार में रविवार को स्व.भगवंत राय जूनियर हाईस्कूल प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा का पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा का आयोजन जय प्रकाश राय व डॉ.विश्व प्रकाश राय द्वारा विगत कई वर्षाे से किया जा रहा है। परीक्षा 6 अप्रैल को कराई गई थी जिसमें तीन जनपदों के कुल 22 विद्यालयों के बच्चों ने परीक्षा दी थी।
परीक्षा परिणाम 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डॉ.राकेश कुमार सिंह रहे।
प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा में कुल 15 छात्र छात्राओं ने पुरस्कार पाने वालों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। सात्विक दूबे पुत्र आलोक दूबे मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्वेषा राजपूत पुत्री नवीन कुमार सिंह उमानाथ सिंह हायर सेकंड्री स्कूल जौनपुर द्वितीय स्थान पर रहीं। ईशा पुत्री विनोद मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सात्विक दूबे को 7 हजार नकद, द्वितीय स्थान प्राप्त करनें वाली अन्वेषा राजपूत को 6 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाली छात्रा ईशा को 5 हजार तथा 12 अन्य सफल छात्र छात्राओं को दो-दो हजार रुपये के साथ ट्राफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर राम अवध सिंह, आलोक दूबे प्रधानाचार्य, नवीन कुमार सिंह, डा.रमेश चंद यादव, मेवालाल यादव, विनोद यादव, अनिल कुमार सिंह, दिलीप यादव, जयहिंद प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल के प्रबन्धंक ओमप्रकाश जायसवाल ने की।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी