राजस्व कार्यों को निपटना पहली प्राथमिकता: पंकज दीक्षित

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील में विगत दिनों हुए प्रशासनिक बदलाव के तहत एसडीएम नरेंद्र गंगवार के निजामाबाद स्थानांतरण के बाद बूढ़नपुर से स्थानांतरित होकर आए नवागत एसडीएम पंकज दीक्षित ने सगड़ी तहसील का कार्यभार ग्रहण किया। यह मूल रूप से हरदोई जनपद के निवासी हैं। पदभार संभालने के पश्चात उन्होंने कहा कि राजस्व के कार्यों को निपटाने के लिए हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। सभी वादकारियों के साथ निष्पक्ष भाव से फैसला किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन और मीडिया मिलकर जनहित में कार्य करेंगे। पारदर्शिता, जवाबदेही और सहयोग की भावना के साथ कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी।
एसडीएम दीक्षित ने स्पष्ट रूप से कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं न्याय संगत समाधान उनकी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने तहसील में आय, जाति, निवास एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गमन में आने वाली शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और प्रशासन के बीच की एक कड़ी है। बहुत सारी चीज ऐसी है जिसकी हमें सही जानकारी नहीं होती जिसको हमें सही जानकारी पत्रकार के ही माध्यम से होती है। इसीलिए पत्रकार देश का चौथा स्तंभ माना जाता है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *