बसपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद कस्बा में स्थित बहुजन समाज पार्टी के निजामाबाद विधान सभा कार्यालय पर आज मंगलवार को दोपहर दो बजे बहुजन समाज पार्टी नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है और वही कार्यक्रम कि अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर ओंकार शास्त्री ने किया है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर आजमगढ़ नेहरू हाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनपद के कोने कोने से कार्यकताओं को आमंत्रित किया गया है। और उन्होंने बताया कि 2027 में विधान सभा चुनाव में बहन कुमारी मायावती को पुनः पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प ले कर हर कार्यकर्ता अभी से गांव गांव में जाकर बसपा सरकार में हुए कार्यों कि जानकारी दे वही ओंकार शास्त्री ने कहा कि बसपा के नीतियों से पूरा देश परिचित है और सबसे वफादार बसपा के वोटर हैं। और कहा कि बहन मायावती कि सरकार में सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय के नारा के साथ पूरे प्रदेश में चारों तरफ विकास कार्य हुआ था जिसको पूरे प्रदेश कि जनता याद करती है।इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह, रामपूजन, ध्यान चंद्र गौतम, सनातन पटेल, डॉक्टर बाबूराम, राकेश रोशन, धर्मेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, सन्तोष, गुलशन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *